15 फरवरी से देशभर में बिना FASTag के देना होगा दोगुना टोल टैक्स

देशभर के वाहन मालिकों के लिए सरकार ने निर्देश जारी की है जिसके अंतर्गत अब सोमवार से यानी 15 फरवरी से टोल प्लाजा पर सिर्फ FASTag (फास्टैग) से ही टोल टैक्स का भुगतान किया जायेगा और अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि बगैर फास्टैग के वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा।
बता दें कि इस से पहले सरकार फास्टैग को लागू करने की समय-सीमा कई बार बढ़ा चुकी है और हाल हीं में सरकार ने पहली जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य किया था। लेकिन वाहन मालिकों को थोड़ी राहत देते हुए देशभर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग की डेडलाइन 15 फरवरी 2021 तक बढ़ाई गई थी। लेकिन अब बिना किसी छूट के 15 फरवरी से फास्टैग से ही टोल टैक्स भुगतान की व्यवस्था को लागू कर दिया है।