बिहार विधानसभा भवन के 7 फ़रवरी को होंगे सौ वर्ष पूरे, भव्य शताब्दी कार्यक्रम का होगा आयोजन

बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विधानसभा भवन शताब्दी समारोह सात फरवरी से शुरू होने वाली है। यह समारोह अगले साल फरवरी तक चलेगी। वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अप्रैल-मई महीने में बिहार कि राजधानी पटना जाने वाले हैं।
बता दें कि सात फरवरी यानी कल से शुरू होने वाले इस समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के साथ शुरू किया जायेगा।