Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पाँच लाख रुपये का दान देकर “निधि समर्पण अभियान” की शुरुआत की

President Donates Rs 5 Lakh For Ram Temple

आज से अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत हो गई है। इस निधि समर्पण अभियान के लिए देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वयं पांच लाख 100 रुपये का दान देकर इसकी शुरुआत की है। उनसे चंदा मांगने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद और स्वसंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था जहाँ उंहोनें यह चेक सौंपा।

राष्ट्रपति ने दिया पांच लाख 100 रुपये का चेक
इससे पहले केंद्र सरकार ने एक रुपये, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एक करोड़ रुपये और मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपये का दान दिये है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के विनायक राव देशमुख जी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया है।

बता दें की राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों के 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा। मंदिर बनाने के लिए चंदा जुटाने का काम 27 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि मिलेगी। इस दौरान दस रुपये, 100 रुपये, 1,000 रुपये के कूपन होंगे। वहीं 2,000 से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Relates News