दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर सतर्क, राजधानी में बनाए गए रैपिड रिस्पांस टीमें

देश में बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार पूरी तरह से सचेत हो गई है। दिल्ली सरकार ने राजधानी इसके खतरे को देखते हुए सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर कर दिया हैं। इस पर नजर रखने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं जो नमूनों का संग्रह कर रही हैं। फिलहाल अभी तक 100 से ज्यादा नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
वहीं, दिल्ली के 48 वेटनरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम पक्षियों के व्यवहार में आने वाले बदलाव पर नजर रखे हुए हैं। दिल्ली के सभी जलाशयों व पक्षी विहारों के आसपास भी निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली सचिवालय में बृहस्पतिवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें सभी संबंधित अधिकारियों को सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।