कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आज से शुरू होगा अलग तौर से प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों पर पिछले 25 दिनों से डटे किसानों अब केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अब नई युक्ति अपनाने वाले हैं। इसके लिए किसानों ने आज से पूरे एक सप्ताह के दौरान अलग अलग तरीके से किसान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताएंगे।
इस दौरान सभी धरना स्थलों पर 11-11 किसान सोमवार यानी आज से बुधवार तक अनशन करेंगे, भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों को वापस लेने, किसान दिवस पर दोपहर का भोजन न बनाने का निर्णय लिया है। 26-27 को हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा तो एक कॉरपोरेट घराने के सभी खाद्य उत्पादों के बहिष्कार का किसानों ने निर्णय लिया है।