Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Unlock 5.0: Schools reopen from today in Punjab with strict guidelines

Unlock 5.0: Schools reopen

नए दिशा निर्देशों के साथ आज से पंजाब में 9वीं से 12वीं की स्कूलें खुलेंगे

Unlock 5.0: Schools reopen
Unlock 5.0: Schools reopen

पंजाब सरकार ने भी 7 महीने के लोक डाउन के बाद प्रदेश में आज से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है लेकिन इस दौरान स्कूल आने वाले बच्चों के अभिभावकों की अनुमति सबसे ज्यादा जरूरी मानी जाएगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आज से अपने प्रदेश में नौवीं से बारहवीं की स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है वहीं कुछ राज्यों में पहले से भी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है ।

  • प्रदेश सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार
  • कंटेनमेंट क्षेत्र से शिक्षण संस्थान में नहीं आ पाएंगे शिक्षक और विद्यार्थी।
  • स्कूलों में पैरों से चलने वाली हैंड सैनिटाइजर मशीनें रखना अनिवार्य होगा।
  • शिक्षण संस्थानों में थर्मामीटर, साबुन और जरूरी सामान भी रखना अनिवार्य होगा।
  • स्कूल बसों और वैनों को चलाने से पहले उन्हें सैनिटाइज करना होगा।
  • कक्षाओं में विद्यार्थियों की सीटों के बीच छह फुट की दूरी पर निशान बनाना अनिवार्य होगा।
  • शिक्षण संस्थानों में जागरूक करने वाले पोस्टर, संदेश, स्टिकर और संकेत लगाना अनिवार्य होगा।
  • प्रार्थना सभा भी कक्षाओं या खुले स्थानों में कराई जाएगी, हॉल में ही अध्यापकों की हाजिरी होगी
Relates News