Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

UN General Assembly : पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के महासभा को करेंगे संबोधित

PM Modi
Prime Minister Narendra Modi virtual address at UN General Assembly today
Prime Minister Narendra Modi virtual address at UN General Assembly today

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं महासभा की को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई पर जोर होगा साथ ही सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत की प्राथमिकताओं पर ध्यान होगा।

इस साल के संयुक्त राष्ट्र महासभा का थीम ” द फ्यूचर वी वांट द यूनाइटेड नेशन वी नीड, रिफ्रेमिंग आवर कलेक्टिव कमिटमेंट टू मल्टीलैट्रिज्म-कन्फ्रेंटिंग द कोविड-19 थ्रू इफेक्टिव मल्टीलेटरल एक्शन ” पर आधारित होगा।

बता दें कि अब तक के 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार राष्ट्र और सरकारों के प्रमुख कोरोना के महामारी के वज़ह से महासभा के सत्र के लिए न्यूयॉर्क नहीं पहुंचे हैं ,लेकिन इस सम्मेलन में अपनी बातों को रखने के लिए विभिन्न सम्मेलनों और सत्रों के लिए पहले से रिकॉर्ड किए गए बयानों को भेज रहे हैं और इन्हें महासभा हॉल में प्रसारित किया जा रहा है।

https://platform.twitter.com/widgets.js



इस सत्र से संबंधित आम चर्चा 22 सितंबर से शुरू हो गई है जो 29 सितंबर तक चलेगी, इसमें 119 राष्ट्र प्रमुख और सरकारों के 54 प्रमुख पहले से ही रिकॉर्ड किए गए बयानों के जरिए हिस्सा लेंगे।
इस से पहले अब तक इस सत्र में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर आम 70 से 80 की संख्या में राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेते थे।

Relates News