किसान विधेयक के खिलाफ आज से दो दिनों के लिए पंजाब में रेल रोको आंदोलन जारी

केंद्र सरकार के द्वारा लोक सभा में पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ पूरे देश के किसान विरोध में धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। आज इस कृषि विधेयक के विरोध में पंजाब में किसान समिति रेल रोकों अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान पंजाब आने जाने वाली सभी ट्रेने को रोक दिया गया है। किसानों के विरोध को देखते हुए और ऐहतियात के तौर पर रेलवे ने अगले दो दिनों तक यानि 24 से 26 सितंबर तक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के कृषि से संबंधित विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन को तेज करने का निर्णय लेते हुए घोषणा की है। इस विधेयक के विरोध में 24 से 26 सितंबर के बीच पंजाब में ट्रेनों को चलने नहीं दिया जाएगा। इस से पहले हरियाणा और भी कई अन्य राज्यों के किसानों ने सड़कों को बंद कर के इस का विरोध प्रदर्शन किया था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में इन विधेयकों को पेश किया है। ये कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा करार, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक हैं।
वहीं किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि पंजाब बंद को समर्थन देने वालों में मुख्य तौर पर भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), कीर्ति किसान यूनियन, भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां), भाकियू (दोआबा), भाकियू (लाखोवाल) और भाकियू (कादियां) आदि संगठन शामिल हैं।