Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Agriculture reform Bills: Farmers From 5 States to Protest Outside Parliament

1 year and 700 lives lost, but Indian protestors have succeeded in repealing anti-farming laws

पांच राज्यों के किसानों का आज संसद पर ‘महासंग्राम’

Farmers From 5 States to Protest Outside Parliament
Farmers From 5 States to Protest Outside Parliament

पिछले कई दिनों से पंजाब-हरियाणा में किसानों का उग्र प्रदर्शन चल रहा है । हरियाणा में किसानों ने हजारों की संख्या में सड़क पर उतर कर किसानों से जुड़े तीन अध्यादेशों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था । मंगलवार शाम हजारों की संख्या में किसानों ने राजधानी दिल्ली में डेरा डाल लिया है । आज किसानों का अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के संसद भवन पर महासंग्राम शुरू हो गया है । भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या में जुड़े किसान तीनों अध्यादेश के खिलाफ संसद के बाहर धरना प्रदर्शन की तैयारी में लगी है । भाकियू नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान, विधेयकों के विरोध में संसद के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल हैं । किसानों के इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हैं ।तीन अध्यादेश के विरोध में किसान संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो अपना आंदोलन तेज करेंगे और अपनी मांगों को हर हाल में मनवा कर रहेंगे । किसानों के गुस्से को देखते हुए भाजपा सरकार की मुश्किलें खड़ी हो सकती है ।

Relates News