दिल्ली के सभी मुहल्ला क्लिनिक्स में अब होंगे कोविड जांच
दिल्ली सरकार ने प्रदेश में कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए अब मोहल्ला क्लीनिक में कोविड जांच की सुविधा मुहैया करवाई है ।आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैली कामरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी 450 मोहल्ला क्लीनिक में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निशुल्क कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के निर्देशानुसार ही इनमें जांच की व्यवस्था रहेगी और बाद में आईसीएमआर के पोर्टल ही यह ब्योरा अपलोड किया जाएगा।