Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Life after Lockdown: Where in India can you travel this time?

लॉक डाउन के बाद जानें, कहां जा सकते हैं आप ?

भारत(India) मे कोरोना का कहर मार्च 2020 से प्रारम्भ हुआ और इसी के साथ प्रारंभ हुआ लॉकडाउन का सिलसिला।लेकिन जिंदगी की रफ्तार इस दौरान मानो रुक गई और इसके साथ ही रुक गया लोगों का बाहर घूमना-फिरना और मौज-मस्ती।
अब कोरोना महामारी के 6 महीने से ज्यादा समय होने वाले हैं और इतने दिनों मेे आप घर बैठे बैठे बोर हो गए हों तो अब कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। लेकिन,सबसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या आप अभी यात्रा कर सकते हैं?

जवाब है हां ज़रूर ,आप यात्रा कर सकते हैं, क्यों की देश मे अनलॉक(unlock) के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कई राज्यों ने अपने राज्य में यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिया है और कुछ नियमों के साथ यात्रा(Tourism) के लिए पर्यटकों(Tourists) को अनुमति दे दी है।

तो अब बड़ा सवाल यह है कि आप कहां और कैसे यात्रा कर सकते हैं?

हम आपको बताएंगे ,दिल्ली से वीकेंड्स पर आप कहां कम समय में जा सकें।

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh)

हिमाचल सरकार ने जुलाई में ही राज्य को पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य के अधिकांश होटल और घर बंद हीं रहे, वजह थी कोरोना की वजह से दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए अलग अलग नियम, लेकिन अब सब कुछ खुलने शुरू हो गए हैं। साथ ही जल्द ही राज्य सरकार मंदिरों को खोलने की तैयारी भी कर रही है।

हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए आपको ई-पास के लिए आवेदन करना होगा। आप ई-पास के लिए आवेदन नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं।

https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply

सफलतापूर्वक ई-पास प्राप्त करने के लिए, आपके पास एक कोरोना (Covid-19) टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए जो कि प्रवेश के समय से 72 घंटे के अंदर का होना अनिवार्य है,जो कि आईसीएमआर(ICMR) प्रयोगशाला द्वारा मान्य किया गया हो। अपना ई-पास प्राप्त करने के लिए आपको 5 दिनों से अधिक की किसी होटल या होमस्टे की कन्फर्म वाली बुकिंग की भी आवश्यकता होगी।

उत्तराखंड(Uttarakhand)

उत्तराखंड घूमने के लिए भी आपको लगभग हिमाचल की तरह ही सामान्य नियमों का पालन करना पड़ेगा । आपको ई-पास प्राप्त करने के लिए, आपके पास एक कोरोना (Covid-19) टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए जो कि प्रवेश के समय से 72 घंटे के अंदर का होना अनिवार्य है,जो कि आईसीएमआर(ICMR) प्रयोगशाला द्वारा मान्य किया गया हो। अपना ई-पास प्राप्त करने के लिए आपको 5 दिनों से अधिक की किसी होटल या होमस्टे की कन्फर्म वाली बुकिंग की भी आवश्यकता होगी।

आप यहां ई-पास प्राप्त कर सकते हैं: http://dsclservices.org.in/apply.php

राजस्थान(Rajsthan)

अभी के हालात में राजस्थान सबसे बेहतर राज्य में है जहां आप बेहिचक ,बिना रोक टोक के यात्रा कर सकते हैं। राजस्थान में जयपुर, पुष्कर, अलवर, या बीकानेर जैसी जगहों की यात्रा करने के लिए आपको किसी तरह के ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। आप फिलहाल यहां अपनी गाड़ी से घूमने जा सकते हैं। लेकिन आपको उस स्थान पर पहुँचने से पहले एक होटल बुक करना अनिवार्य होगा, आप यहां कोविड-19 से सावधानी के साथ, बिना किसी परेशानी के होटल्स और रेस्ट हाउस में रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश

राजस्थान की तरह, राज्य द्वारा लगाए गए सप्ताहांत लॉकडाउन को छोड़कर, यूपी की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। तो आप बिना किसी पास के किसी भी सप्ताह उत्तर प्रदेश की यात्रा कर सकते हैं।

वैसे आपको इन में से किसी भी स्थानों पर यात्रा करते समय आपको कुछ जरूरी प्रतिबंधों का ध्यान रखना आवश्यक होगा, नहीं तो आप दंड के भागी बन सकते हैं।

1.फेस-कवर / मास्क हर समय पहनना अनिवार्य होगा।

2.यथा ​​संभव, कम से कम छह फीट/दो गज की सामाजिक दूरी बना कर रखें।

  1. इधर उधर थूकने से बचें।
  2. किसी भी सड़क के किनारे खाने से बचें।

5.भीड़ होने पर किसी स्टोर / रेस्टोरेंट / बीच में प्रवेश न करें।

इसके अलावा, ध्यान दें कि इन स्थानों की यात्रा के लिए अभी कोई सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको अपने वाहन में ही यात्रा करना पड़ेगा।

यदि आपमें कोरोना के संभावित कोई लक्षण दिख रहें हैं तो आप यात्रा करने से परहेज करें।

Relates News