लद्दाख के दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, लेंगे जमीनी स्थितियों का जायजा…

भारत और चीन के बीच तनाव के बीच आज सेना जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दक्षिण पेंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया है। बता दें कि पिछले काफी समय से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद जारी है और इसके बाद अब सेना प्रमुख ने लद्दाख में हालात का जायजा लिया है। वहीं बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच दिल्ली में बैठकों का दौर भी जारी है इस बीच सेना प्रमुख नरवणे का यह दौरा सेना के कुछ नए फैसले को अहम माना जा रहा है।