
केजरीवाल सरकार के अनलॉक-3 में होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया खारिज…
केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच मतभेद थमने का नाम ही नही है। कभी दिल्ली सरकार के लिए फैसले को यहां के राज्यपाल की अनुमति नही मिलती तो कभी राज्यपाल के आदेश के खिलाफ दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाती है।
गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 के तहत होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजार खोलने का फैसला किया था। जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज खारिज कर दिया है।
उसके बाद से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, आम आदमी पार्टी के नेता एवं विधायक राघव चड्डा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देने, उसकी अथॉरिटी को कमजोर करना और दिल्ली सरकार को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार आज अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए जो कदम उठा रही है उसमें केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर रही है। जिसमें से एक महत्वपूर्ण कदम है होटल और साप्ताहिक बाजार शुरू करना है।