Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Punjab Board Class 12th result 2020: Results of class 12th PSEB board declared…

Punjab Board Class 12th Result Today

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल रिज़ल्ट 90.86 प्रतिशत रहा है और इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। बता दें कि पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 86.41 फीसदी रहा था।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज जारी करने वाली है।

आज सुबह 11 बजे पंजाब बोर्ड अपना रिज़ल्ट जारी करेगी, जिसे www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com/select-state.htm पर देख सकते हैं।

Relates News