चीन के खिलाफ प्रदर्शन में आगे आई बिहार सरकार
आज पूरे भारत में चीन के विरोध में नारे लग रहे है,चीनी सामानों का भी बहिष्कार किया जा रहा है। बिहार सरकार ने भी इस मुहिम में अपना कदम बढ़ाते हुए,बिहार की राजधानी पटना से बिहार के उत्तरी छोर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नए पुल के निर्माण के लिए दो ठेकेदारों का टेंडर रद्द कर दिया है।
यह कदम इसलिए उठाए गए हैं, क्योंकि दोनों के साझेदार चीनी थे।
इसलिए इस टेंडर को रद्द कर फिर से इस प्रक्रिया को किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण 30 जून से शुरू होने वाला था लेकिन कोरोना कि महामारी को देखते हुए इसे शुरू नहीं किया गया।
इस टेंडर को रद्द कर के बिहार सरकार ने यह साफ कर दिया है कि चीन का हरसंभव बहिष्कार करेंगे।