राजधानी के होटलों में नहीं मिलेगा अब चीनी नागरिकों को किराया

दिल्ली के होटल एवम गेस्ट हाउस एसोसियेशन ने चीनी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के लिए यह तय किया है कि अब दिल्ली में आने वाले किसी भी चीनी नागरिकों और टूरिस्टों को रहने में लिए कमरा उपलब्ध नहीं करवाएंगे। आपको बता दें कि राजधानी
दिल्ली में 3000 सस्ते और पॉकेट फ्रेंडली होटल्स मौजूद है जिनमे करीब 7500 रूमस मौजूद हैं।