Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

India China Face Off: आज कांग्रेस पार्टी देगी गलवां घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि #SpeakUpForJawans

Press Briefing by KC Venugopal and Randeep S Surjewala on Completion of 6 years of Modi Govt.

लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच हुए मुठमेड में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे।


आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में दोपहर 11 से 12 बजे के बीच उन्हें श्रद्धांजलि देगी और इसके आलावा ऑनलाइन कैम्पन “Speak Up For Jawans” के नाम से भी शहीद जवानों को याद किया जाएगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य ,राहुल गांधी और सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मोमबत्ती या दिया जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।

Relates News