Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Vishva Hindu Parishad will make fresh plan for Ram Mandir – 26 जून को होगी अयोध्या राम मंदिर के निर्माण कार्य पर विचार विमर्श..

विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की नए सिरे से भावी कार्ययोजना बनाने कि तैयारी कर रही है। इसके लिए 26 जून को विहिप के पूर्वी क्षेत्र के 27 चुनिंदा पदाधिकारियों की अयोध्या के कारसेवकपुरम में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते 30 अप्रैल को मंदिर निर्माण के लिए पूजन नहीं हो पाया था।
इस बैठक में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय, विहिप के केंद्रीय महामंत्री, विनायक राव देशपांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीष, पूर्वी क्षेत्र के चारों प्रांतों कानपुर, अवध, गोरखपुर और काशी के विहिप के प्रांत अध्यक्ष, प्रांत मंत्री, प्रांत संगठन मंत्री तथा बजरंग दल के प्रांत संयोजक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में बुलाए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मंदिर निर्माण का काम शुरू करने का संभावित समय और प्रधानमंत्री के हाथों यह काम प्रारंभ कराने की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही इसकी व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी। 

Relates News