आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग…
देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे और कल बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वार्ता करेंगे।
बैठक में आने वाले समय में किस तरह से कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाया जाए और मानसून के दिनों में उसके संक्रामक को कैसे रोका जाए इस पर भी बात हो सकती है।
इसके अलावा राज्यो में किस तरह से कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा मिले पर भी चर्चा की जा सकती है।
पीएम मोदी आज दोपहर 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे। इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।
वहीं प्रधानमंत्री कल बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे।
इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं।