Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

US Military Academy: Anmol Narang Becomes First Sikh Girl to Graduate From West Point Academy

अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक करने वाली पहली सिख महिला बनीं “अनमोल नारंग”

Anmol Narang (Picture: Twitter/@NorbertElekes)

सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला बनीं है।
अनमोल नारंग का जन्म अमेरिका में हुआ और उनकी परवरिश जॉर्जिया के रोजवेल में हुई है। उन्होंने जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की जिसके बाद वेस्ट प्वाइंट गईं जहां से नारंग ने परमाणु इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर लिया है। नारंग अपने आगे का भविष्य रक्षा प्रणाली में बनाना चाहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक अनमोल नारंग इसके बाद ओकलाहोमा में बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स पूरा करेंगी और फिर उन्हें जनवरी में जापान के ओकीनावा में पहली तैनाती के लिए भेजा जाएगा।

Relates News