Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

COVID19: Delhi Government to conduct 18000 test a day

Digital Women is Hindi News Website

केंद्र सरकार का निर्णय 20 जून तक दिल्ली सरकार करेगी हर रोज 18000 कोरोना की जांच…

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज बैठक हुई।
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल रहें। इस बैठक में इस बैठक में सभी पार्टियों के मुख्य नेताओं के अलावा केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ भी शामिल रहें।

आज हुए बैठक में यह तय किया गया है कि जून तक दिल्ली सरकार हर रोज 18,000 कोविड-19 जांच करने लगेगी।
वहीं कांग्रेस ने यह भी मांग की कि हर उस परिवार को 10,000 रुपये का भुगतान किया जाए, जिसका सदस्य संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन में रहता है।
जानकारी के अनुसार आज के इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सुझाव मांगे गए कि किस तरीके से दिल्ली को कोरोना जैसी महामारी के संकट से निजात दिलाई जा सके। 

इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री की ओर से जो बैठक बुलाई गई है उसमें दिल्ली की जनता के हित में सुझाव देंगे। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

Relates News