सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला युवक हुआ गिरफ्तार…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के 50 इमारतों को उड़ा देने की धमकी देने वाला युवक आज गिरफ्तार हो गया है।
आरोपी युवक गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव का बताया जा रहा है,जिसे आज गोंडा से गिरफ्तार किया गया है। उसे लखनऊ लाया जाएगा।
क्या था मामला..
बीते शुक्रवार दोपहर यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर किसी ने मैसेज भेजकर धमकी दी थी।
युवक ने मैसेज में लिखा था कि सीएम और 112 सेवा के मुख्यालय समेत 50 अन्य महत्वपूर्ण इमारतों को बम से उड़ा दिया जाएगा।
इस मैसेज के आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसकी जांच पड़ताल कर रही जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।