भारतीय सेना में आज 333 अफसर हुए समिल..
https://platform.twitter.com/widgets.jsएक ध्वज लिये हुए एक प्रण किये हुए
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 13, 2020
मातृ भूमि के लिये पितृ भूमि के लिये
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
Watch Live Coverage of #CTW MCTE, #Mhow #PassingOutParade on YouTube channel (CTW MCTE POP JUNE 2020).https://t.co/YYsuKyadyX pic.twitter.com/LNrpQE9b57
उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होकर आज 333 युवा भारतीय थल सेना में अफसर बन जाएंगे। आज सुबह आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई जिसमें 423 अफसरों ने हिस्सा लिया। इनमें से 90 जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं जो कि नौ अलग-अलग देशों से हैं।
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने की मौजूदगी में चैटवुड हॉल के ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल के बाद कैडेटों को भारतीय सेना की शपथ दिलाई गई है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परेड की भव्यता कम रही। कैडेटों के परिजन परेड में शामिल नहीं हो पाए। वहीं कैडेट इस बार छुट्टी में अपने घरों को लौटने के बजाय सीधे अपनी-अपनी कमान में रिपोर्ट करेंगे।