Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

COVID19: IMA Passing Out Parade, भारतीय सेना में आज 333 अफसर हुए शामिल..

भारतीय सेना में आज 333 अफसर हुए समिल..

https://platform.twitter.com/widgets.js

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होकर आज 333 युवा भारतीय थल सेना में अफसर बन जाएंगे। आज सुबह आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई जिसमें 423 अफसरों ने हिस्सा लिया। इनमें से 90 जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं जो कि नौ अलग-अलग देशों से हैं।

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी यूपी के सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट होंगे। वहीं दूसरे नंबर पर 39 कैडेट के साथ हरियाणा है, हालांकि उत्तराखंड ने भी शीर्ष में जगह बनाई है वहीं उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट सेना में अफसर बन रहे हैं।
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने की मौजूदगी में चैटवुड हॉल के ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल के बाद कैडेटों को भारतीय सेना की शपथ दिलाई गई है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परेड की भव्यता कम रही। कैडेटों के परिजन परेड में शामिल नहीं हो पाए। वहीं कैडेट इस बार छुट्टी में अपने घरों को लौटने के बजाय सीधे अपनी-अपनी कमान में रिपोर्ट करेंगे।
Relates News