आज रिलीज हुई सुजीत सरकार के निर्देशन में महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो…
आज रिलीज हुई सुजीत सरकार के निर्देशन में महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो…
कलाकार: अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, विजय राज, ब्रजेन्द्र काला, फार्रूख जफर, सृष्टि श्रीवास्तव आदि।
निर्देशक: शूजित सरकार।
गुलाबो सिताबो उत्तर प्रदेश की दशकों पुरानी लोककला है जहां कलंदर लोग दास्तानों की तरह दो कठपुतलियां हाथों में पहनते हैं और उन्हें लड़ाते रहते हैं। 15 भाषाओं वाले सबटाइटल के साथ आज यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है ।हिंदी सिनेमा की यह पहली मेनस्ट्रीम फिल्म ऐसी होगी ,जो दो सौ देशों में दिखेगी ।