Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

COVID19: Delhi Government ask all COVID19 hospitals to make Oxygen available on every bed

कोविड अस्पताल के हर बेड पर हो ऑक्सीजन की व्यवस्था :दिल्ली सरकार…

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पूरी तरह से सजगता के साथ इस पर काम करना शुरू कर दिया है ।स्वास्थ्य विभाग ने आदेश में कहा है कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होनी जरूरी है। इसलिए कोविड अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां मौजूद सभी बेड पर जल्द से जल्द पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था हो।

इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ मंत्री ने मौजूदा हालात पर यह कहा है कि दिल्ली सरकार 20 जून तक दिल्ली में 15,000 कोविड बेड की जरूरत होने का अनुमान है, और सरकार 20 जून तक इतने बिस्तर तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, होटल समेत खेल के मैदानों तक में कोविड का बुनियादी ढांचा तैयार हो रहा है ,फिलहाल दिल्ली सरकार के पास अभी 11000 कोविड बेड हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के 90 निजी अस्पतालों और दिल्ली सरकार के 5 कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है अब आगे सरकार की योजना है

Relates News