भारत और चीन देश 6 जून को सैन्य वार्ता का नया दौर शुरू करेने वाले है। ऐसा पहली बार होगा जब पहली लेफ्टिनेंट जनरल रैंक स्तर के अधिकारियों की इस बातचीत में दोनों देश चर्चा के लिए विशेष प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए यह वार्ता 6 जून को की जा रही है,इस से पहले बीते मंगलवार के दिन भी दोनो सैन्य अधिकारियों की बात की सूचना है।
सूत्रों ने बताया, भारत की ओर से लेह में तैनात 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चीनी समकक्ष से बातचीत करेंगे।