Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Modi 2.0: Cabinet approves renaming of Kolkata Port Trust as Syama Prasad Mookerjee Trust

Modi 2.0: Cabinet approves renaming of Kolkata Port Trust as Syama Prasad Mookerjee Trust

कोलकाता पोर्ट अब बनने वाला है श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट…

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट किया जाने का निर्णय लिया गया है इसकी जानकारी सूचना एवम प्रसारण मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।
आपको बता दें कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलने का निर्णय आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अध्यक्षता में लिया गया है। अब कोलकाता ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट होगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील और शिक्षाविद् थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में वह उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बनाए गए थे जिनके नाम से इस पोर्ट का नामांकरण किया जा रहा है

Relates News