कांग्रेस की अगुवाई में हुई विपक्षी दलों की बैठक,कहा सरकार कोरोना के जंग में फेल…
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई जिसमें 22 पार्टियों के नेता सम्मलित थें। इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा हुई इसके साथ साथ सभी दलों के नेताओं द्वारा बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से पीड़ित लोगों के प्रति दुख भी जताया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर संकट,गिरते जीडीपी को लेकर आवाज उठाई और सरकार की कोरोना को रोकथाम ना कर पाने को नाकामयाबी बताते हुए कई सवाल भी खड़े हैं।
