Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Finance Minister Nirmala Sitharaman explains on Centre’s Rs 20 lakh crore, Key Points – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मुख्य घोषणा।

Finance Minister Nirmala Sitharaman explains on Centre's Rs 20 lakh crore, Key Points

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मुख्य घोषणा।

Secretary of Defense Jim Mattis meets with India’s Defence Minister Nirmala Sitharaman in New Delhi on Sept. 26, 2017. (DOD photo by U.S. Air Force Staff Sgt. Jette Carr)
  • टीडीएस और टीसीएस के रेट में बड़े बदलाव, नॉन पेमेंट सैलरी पेमेंट अकाउंट को छोड़ बाकी सभी तरह के पेमेंट पर टीडीएस और टीसीएस पर 25 फीसदी की कटौती का फैसला।
  • इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 31जुलाई से 30 नवंबर तक बढ़ी।
  • ऑडिट की तारीख को भी बढ़ा कर 31 अक्टूबर तक की गई।
  • 10 करोड़ के निवेश और 50 करोड़ के टर्न ओवर वाले इंटरप्राइज को स्मॉल यूनिट माना जाएगा।
  • एमएसएमई सेक्टर को 3 लाख करोड़ का ऋण बिना गारेंटी के 4 साल के लिए दिया जाएगा।
  • कर्मचारियों का 12 फीसदी के जगह 10 फीसदी ही ईपीएफ कटेंगी।
  • सूक्ष्म और लघु,और मध्यम उद्योगों को 20 हजार करोड़ रुपयों की मदद।
  • 15 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों का पीएफ अगले 3 महीने तक सरकार देगी।
  • 200 करोड़ टक कर सरकारी कामों के लिए टेंडर नहीं होंगे।
  • 25 करोड़ तक लोन से 100 करोड़ टर्नओवर वालों को फायदा,
    पहले 12 महीने नहीं चुकाना होगा मूलधन।
Relates News