Mon, May 13, 2024

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Weather Update: अलग-अलग रहेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अनुमान, तपिश में झुलसे यूपी-बिहार

Weather Update - Varied Weather Patterns Expected, Severe Heat Alert in Several States, Anticipated Rainfall in Uttarakhand, Himachal, Uttar Pradesh, and Bihar Bracing for Sweltering Heat
अलग-अलग रहेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अनुमान, तपिश में झुलसे यूपी-बिहार

कुछ दिनों से मौसम अलग-अलग प्रदेशों में करवट ले रहा है। कुछ राज्यों में भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लू के थपेड़ों ने कई राज्यों में सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे हैं और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है। मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए 1 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, गोवा, असम, मेघालय में उमस भरी गर्मी रहेगी। उत्तराखंड में रविवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़ में कुछ स्‍थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भारतीय शहरों में आंध्र प्रदेश के नांदयाल में सबसे अधिक तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसनसोल और भुवनेश्वर 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे सबसे गर्म शहर रहे। देश की राजधानी दिल्ली की बार करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक दिल्ली में लू नहीं चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल से बिहार में पारा और ऊपर चढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को शेखपुरा जिला बिहार में सबसे गर्म रहा। शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को हीटवेव और सीवियर हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है । दरभंगा, औरंगाबाद, मोतिहारी, बांका, शेखपुरा, जमुई, गोपालगंज और खगड़िया के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 29 अप्रैल के लिए राजधानी पटना के अलावा गया, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया, गोपालगंज, जमुई, बांका, मोतिहारी, औरंगाबाद, दरभंगा और शेखपुरा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले कुछ दिनों में बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 44 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। बता दें कि बिहार में तेज रफ्तार पछुआ और उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली गर्म हवाओं की वजह से शेखपुरा में सीवियर हीटवेव और खगड़िया, बांका, नवादा, गया में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। 24 घंटे के दौरान अररिया और किशनगंज में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। इस चक्रवात की वजह से सीमांचल के 9 जिलों जिसमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा शामिल हैं। बारिश होने से इन इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading