Tue, May 14, 2024

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

छपरा में खून कमी से जूझ रहे लोगों के लिए युवाओं के ग्रुप ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ‘रक्तदान महादान’ रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए छपरा की सामाजिक संस्था जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में आज 27 अप्रैल 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मृदुला आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ सुमित कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। जानकी सुदामा फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता रौशन ने बताया कि इसी के साथ शिविर में बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया. रक्तदान के लिए सभी को जागरुक भी किया गया. आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके ब्लड बैंक के इंचार्ज धर्मवीर भारती जी ने कहा कि रक्तदान की सेवा महान सेवा है क्योंकि इसके माध्यम से अनेक जीवन की रक्षा होती है,व विशेष परिस्थिति में एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।रक्त दान से अनेक लाभ भी होते हैं। आप स्वयं भी स्वस्थ रहने में इसका लाभ प्राप्त करते हैं,और दूसरों को भी स्वस्थ व जीवन जीने में विशेष सहयोग देकर लाभ प्राप्त करते हैं।रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है: संस्था के सदस्य श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि- ‘रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं. रक्तदान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है।रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस शिविर में संस्था के सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री अशोक अधिवक्ता, श्री गिरिराज सिंह, श्री सतीश, श्री अनिमेष, श्री सन्नी, श्री संजय, श्री रवि, श्री मिंकु श्री नवीन, श्री प्रभात कुमार सिंह और श्री हरिनंदन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम् रक्त दान किया। सभी ने रक्तदान नियमित रूप से करने का प्रण लिया और समाज में अपनि भागीदारी निभानी सुनिश्चित की।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading